Thursday , January 16 2025

मोर्गन ने भारत को और कोहली ने इंग्लैंड को T20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार बताया

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने हाल के दिनों में सबसे छोटे फॉर्मेट में कुछ शानदार क्रिकेट खेली है। पिछले साल ही भारत ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से हराया था। टीम ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से और इंग्लैंड के खिलाफ घर में 3-2 से सीरीज जीती थी। मॉर्गन का मानना ​​​​है कि जबरदस्त बेंच स्ट्रेंथ भारत को आगामी टी20 विश्व कप में बढ़त दिलाती है। आईसीसी ने शुक्रवार को ही भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ एक ग्रुप में रखा है। ग्रुप में क्वालीफाइंग ग्रुप ए से उपविजेता और क्वालीफाइंग ग्रुप बी के विजेता भी शामिल होंगे। 

आईसीसी ने मोर्गन के हवाले से लिखा, ‘ भारत टी20 विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार है। मुझे लगता है कि यह सही भी है। वे वास्तव में एक मजबूत टीम हैं। उनकी टीम में भी काफी गहराई है और सभी आधार शामिल हैं। हम 2019 के 50 ओवर के विश्व कप की तुलना में इस समय एक अलग रा​ह पर हैं।’

हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि इंग्लैंड निश्चित रूप से खिताब जीतने की दावेदार है। भारतीय कप्तान ने कहा कि तीनों विभागों में उनकी जबरदस्त ताकत के कारण सारा ध्यान इंग्लैंड पर होगा। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ बी ग्रुप में रखा गया है, जिसे ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जा रहा है। क्वालीफाइंग ग्रुप की दो और टीमें इंग्लैंड के ग्रुप में शामिल होंगी।

कोहली ने कहा, ‘ इंग्लैंड हराने वाली टीम होगी। वे दुनिया की नंबर एक टीम हैं और मुख्य फोकस उन्हीं पर होगा। अन्य सभी टीमें भी सावधान रहेंगी। हर दूसरी टीम मुझसे सहमत होगी।’ 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप-2 में साथ रखा है। सुपर 12 में दो ग्रुप हैं, जिनमें छह-छह टीमों को रखा गया है। ग्रुप-2 में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए की रनर-अप, ग्रुप-बी की चैंपियन टीम होगी। वहीं, ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप-ए की रनर-अप, ग्रुप-बी की विनर टीम होगी। ग्रुप-ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुना न्यू गिनी और ओमान हैं।