Thursday , January 16 2025

India B ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, वेंकटेश प्रसाद ने समझाया B का मतलब

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से सात विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की दूसरे दर्जे की टीम इस दौरे पर गई है। दरअसल विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उन्हें 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन कप्तान बनकर आए हैं और हेड कोच का जिम्मा राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं। श्रीलंका की फुल स्ट्रेंथ टीम भी इंडिया की बी ग्रेड की टीम के आगे बिल्कुल फुस्स हो गई। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इंडिया बी में बी का मतलब समझाते हुए एक ट्वीट किया है।

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, ‘India B, बी फॉर ब्रिलियंट, जबर्दस्त जीत देखकर अच्छा लगा।’ श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 36.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान शिखर धवन 95 गेंद पर 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मैन ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद पर 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत की नींव रखी। इस मैच में भारत की ओर से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया।

ईशान किशन 42 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 31 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इस मैच में लंबे समय बाद कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल साथ में प्लेइंग XI का हिस्सा बने और इन दोनों ने दो-दो विकेट निकाले। दीपक चाहर ने भी दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या इस मैच में गेंदबाजी करते दिखे और एक विकेट भी लिया।