Thursday , January 16 2025

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में टीम इंडिया की लंबी छलांग, टॉप-5 में मारी एंट्री

18 जुलाई को दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए, एक मैच श्रीलंका और भारत के बीच में खेला गया और दूसरा मैच जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इन दोनों मैचों के रिजल्ट के बाद आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जीत के साथ बांग्लादेश ने प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, वहीं टीम इंडिया ने टॉप-5 में जगह बना ली है। इससे पहले भारत 9वें पायदान पर था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अपने खाते में 10 प्वॉइंट्स जोड़े, वहीं बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराया। बांग्लादेश के खाते में फिलहाल 70 प्वॉइंट्स हो गए हैं, जबकि भारत के खाते में कुल 39 प्वॉइंट्स हैं।

रैंकटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रनरेटपेनल्टी ओवर
1इंग्लैंड15950195+0.838
2बांग्लादेश11740070+0.326
3ऑस्ट्रेलिया6420040+0.357
4पाकिस्तान9450040-0.236
5भारत7430039+0.039-1
6आयरलैंड12380135-0.563
7न्यूजीलैंड3300030+2.352 
8अफगानिस्तान3300030+0.527
9वेस्टइंडीज6330030-0.876
10दक्षिण अफ्रीका6230124+0.060-1
11नीदरलैंड3210020-0.049
12श्रीलंका10180113-0.621-2
13जिम्बाब्वे5140010-1.080

भारत ने अभी तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है, जबकि बाकी तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हर टीम को जीत के लिए 10 प्वॉइंट्स मिलते हैं, मैच का नतीजा नहीं आने पर, रद्द होने पर या टाई होने पर दोनों टीमों को पांच-पांच प्वॉइंट्स बांटे जाते हैं। मैच हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं मिलता है, जबकि स्लो ओवर रेट के लिए प्वॉइंट्स कटते भी हैं। इंग्लैंड 15 मैचों में 9 जीत के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड के खाते में कुल 95 प्वॉइंट्स हैं। भारत से ऊपर इंग्लैंड और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। भारत अगर इस सीरीज के बचे हुए दो मैच जीत लेता है, तो प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।