Wednesday , February 26 2025

Gwalior corona Third Wave Alert: ग्वालियर में बढ़ा तीसरी लहर का संकट, तीन नवजात बालिकाएं निकली कोरोना संक्रमित

Gwalior corona Third Wave Alert: ग्वालियर यदि आप साेच रहे हैं कि काेराेना संक्रमण खत्म हाे गया ताे सावधान हाे जाएं, क्याेंकि काेराेना की तीसरी लहर का संकट जिले पर मंडराने लगा है। भितरवार इलाके में तीन नवजात बच्चियाें के काेराेना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने इन केसाें काे मानीटरिंग में लिया है। तीनाें बच्चियां अलग-अलग गांव की हैं। इनमें से दाे काे तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। यहां जांच कर काेराेना के वेरिएंट के बारे में पता लगाया जाएगा।

सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित फीवर क्लीनिक पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले 47 मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जांच लैब टेक्नीशियन मोइन खान एवं स्टाफ नर्स रीना सिंह के द्वारा की गई। जिसमें भितरवार विकासखंड के ग्राम मछरिया की एक माह की दूध मुंही बालिका कोरोना से संक्रमित पाई गई। इसी प्रकार ग्राम रही की 14 महीने की बालिका संक्रमित निकली। वहीं भितरवार के ग्राम मोहनगढ़ में अपने मायके आई शिवपुरी जिले के ग्राम सभा खिरिया की 5 माह की नवजात बालिका भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। ग्राम रही और मच्छरिया की बालिका को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। शिवपुरी जिले की निवासी बालिका को एंबुलेंस की सहायता से नरवर जिला शिवपुरी भेजा गया। इस प्रकार एक साथ 47 लोगों की जांच के उपरांत तीन नवजात बालिकाओं के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। साथ ही कोरोना संक्रमण वायरस की तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ गया है।