Monday , November 18 2024

बलिया :नकली खाद मिलेगे तो लाइसेंस होंगे निरस्त

fb_img_1483544284169
बैरिया : एसडीएम अरविँद कुमार ने साधन सहकारी समितियों के संचालकों व खाद-बीज दुकानदारों को निर्देश दिया कि कार्यालयों व दुकानों पर स्टाक, मूल्य आदि का बोर्ड लगा कर किसानों को खाद वितरित करें। इसमें यदि कहीं भी नकली खाद व कालातीत कीटनाशक दवाएं मिलती हैं तो संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के साथ उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। कहा कि साधन सहकारी समितियों व दुकानों पर रेट सूची, स्टाक विवरण, लाइसेंस नंबर, वितरण रजिस्टर आदि के विवरण वाला बोर्ड लगा होना चाहिए। जल्द ही अभियान चला कर समितियों व दुकानों की जांच की जाएगी। इसमें कहीं पर भी किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए नहीं तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।