Wednesday , January 8 2025

देश के लिए जान देने वाले सैनिको का खाना भी खा जाते अधिकारी

sainik

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बीएसएफ का जवान तेज बहादुर का कहना है कि भारतीय सेना के जवान देश और लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर देती है. हम लोग इन बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच सुबह से लेकर रात तक पहरेदारी करते हैं. आंधी हो…तूफान हो…बारिश हो..बर्फ हो हम लगातार खड़े रहते हैं लेकिन बदले में हमें क्या मिलता है हल्दी और पानी वाली दाल, एक कप चाय और कभी तो भूखे पेट भी सोना पड़ता है. ना मीडिया हमारे दर्द को दिखाती है ना कोई सरकार या नेता हमारी दुर्दशा को समझ पाता है.

हालांकि सरकार हमारी मदद के लिए सामान तो देती है लेकिन वो कहां जाता है ये भगवान ही जाने. उच्चअधिकारी और बिचौलिए सब खा जाते हैं. हमें कुछ नहीं मिलता. मेरी माननीय प्रधानमंत्री से गुहार है कि वे इसकी जांच करवाए. हो सकता है ये वीडियो जारी करने के बाद मैं रहूं या ना रहूं लेकिन जवानों का ये दर्द ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए. मैं चाहता हूं मीडिया यहां आए और इस विषय की जांच करें. इसके बाद तेज बहादुर दो या तीन वीडियो और जारी करेंगे जिसमें खाने की हालत देखकर आप जवानों का हालत का जायजा ले सकते है |