Wednesday , December 18 2024

बलिया :नेता व पिता कभी बदले नहीं जाते – अम्बिका

ambika

मुलायम कुनबे में  चल रही विवाद के बीच पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने रविवार को फेफना स्थित सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेता व पिता बदले नहीं जाते। हम किसी भी परिस्थिति में ‘नेताजी’ का साथ नहीं छोड़ सकते।

शिवपाल की ओर से जारी सूची में फेफना से प्रत्याशी घोषित किये गये अम्बिका चौधरी ने कहा कि नेताजी की इच्छा को ही हमने अपनी इच्छा मानी है। चुनाव आयोग में बात रखी गयी है और पक्का उम्मीद है कि चुनाव चिह्न ‘नेताजी’ का ही रहेगा। कहा कि मुलायम सिंह यादव के सम्मान से बढ़कर कोई और चीज नहीं हो सकती। उनके नेतृत्व क्षमता पर हम सबको पूरा भरोसा है। इस बात का भी यकीन है कि मौजूदा समस्या का हल भी वे जरूर निकाल लेंगे। चौधरी ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारी में मजबूती से जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इसके बूते हम दोबारा सत्ता में वापस आयेंगे।

इस अवसर पर शैलेश चौधरी पप्पू, ब्लाक प्रमुख गौरव चौधरी, शिवनारायण यादव, राजेश मिश्र, भोला, अमित यादव, संजय भारती, प्रभु दयाल निषाद, रामेश्वर यादव, केशरीनन्दन त्रिपाठी, वीरलाल यादव, हरिहर प्रसाद गोंड, भृगुनाथ आदि थे। अध्यक्षता उमाशंकर चौधरी व संचालन रामप्रवेश यादव ने किया।