Saturday , January 18 2025

बलिया :बाइक ले उड़े चोर

brekin

रेवती  : नगर में थाना से सटे पूर्वांचल बैंक की दतहां शाखा में सोमवार को रुपये निकालने आए युवक की बाइक पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया। दीपक कुमार तिवारी निवासी गांव अचलगढ़ बैंक के बाहर अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस (यूपी60 वी8273) खड़ी कर रुपये निकालने बैंक में गए थे। बाहर निकले तो बाइक गायब थी। आस-पास पूछताछ व खोजबीन के पश्चात तिवारी द्वारा स्थानीय थाना में बाइक गायब किए जाने की तहरीर दी गई है।