Thursday , January 16 2025

शास्त्री के बाद क्या राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? जानिए आकाश चोपड़ा का जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मिस्टर वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनके निर्देशन में अभी तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन के बाद फैन्स ने मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने पर राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की मांग की है। द्रविड़ के कोच रहते भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के चीफ हैं और युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेट फैन ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा से कोच के बारे में सवाल किया। आकाश ने कहा है कि अगर द्रविड़ के अलावा कोई भी कोच के पद के लिए नामांकन करते हैं तो वे रवि शास्त्री से पार नहीं पा सकते।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल ‘आकाशवाणी’ में एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि राहुल द्रविड़ कोच की लिस्ट में अपना नाम डालेंगे। अगर वे कहते हैं कि मुझे टीम का कोच बनना है, अगर वे ऐसा चाहते हैं, तो शास्त्री और द्रविड़ के बीच कड़ी टक्कर होगी। लेकिन अगर द्रविड़ अपना नाम नहीं डालते हैं, तो जो कोई भी कोच के लिए नामांकन भरेगा वो शास्त्री के आगे नहीं टिक पाएगा, ऐसा मुझे लगता है।’

आकाश ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव होने जा रहा है। मुझे लगता है कि रवि शास्त्री बने रहेंगे। क्योंकि यह एक प्रोसेस है, इसलिए कुछ आवेदन आएंगे, कुछ रेकी होगी। लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी कोई बदलाव नहीं दिख रहा। इस टी-20 वर्ल्ड कप के एक साल के अंदर एक और टी-20 वर्ल्ड कप होना है और उसके अगले साल 50-ओवर वाला वर्ल्ड कप होना है। आप अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हो, टीम अच्छा कर रही है फिर बदलाव क्यों?’  रवि शास्त्री के कोच रहते भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सका है। हालांकि बाइलैट्ररल सीरीज में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।