Wednesday , January 15 2025

कोविड-19 के चलते जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा स्थगित

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए अगले महीने आयरलैंड के दौरे पर जाना था। इस दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोविड-19 महामारी के चलते यह दौरा स्थगित किया गया है। दोनों टीमों को 6 से 24 अगस्त तक बेलफास्ट और ब्रीडी में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे।

उत्तरी आयरलैंड में हालांकि जिम्बाब्वे कोरोना मामलों के कारण ब्रिटेन की रेडलिस्ट में है। रेडलिस्ट वाले देशों से सिर्फ ब्रिटिश, आयरलैंड के नागरिक या ब्रिटिश निवासी ही ट्रैवल कर सकते हैं। आयरलैंड में जिम्बाब्वे से आने पर 14 दिन के आइसोलेशन से गुजरना होगा।

दक्षिण अफ्रीका भी रेडलिस्ट में होने के बावजूद आयरलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन क्रिकेट आयरलैंड ने जिम्बाब्वे का दौरा स्थगित करने का फैसला लिया। क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में हो सकती है लेकिन वेन्यू में बदलाव संभव है।