Wednesday , January 15 2025

Tokyo Olympics Day-1: अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीन राय ने किया निराश, दीपिका कुमारी रहीं 9वें नंबर पर

पांच साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक खेल शुरू हो गए हैं। भारत की ओर से पहला मुकाबला आर्चरी का है, जिसमें दीपिका कुमारी, अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय ने रैंकिंग राउंड में निशाना लगाया। दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 9वें नंबर पर रहीं, जबकि मेंस इवेंट में तीनों तीरंदाजों ने निराश किया। भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 4:30 बजे ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी। कोविड-19 महामारी के चलते ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से 18 खिलाड़ी ही इसमें शामिल हो पाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट ओलंपिक में इस बार 204 देशों के 11,000 से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। भारत की ओर से इस बार 127 एथलीट्स ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। 

11:35 AM: मेंस रैंकिंग राउंड में अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय ने निराश किया। प्रवीण जाधव 656 प्वॉइंट्स के साथ 31वें, अतनु दास 653 प्वॉइंट्स के साथ 35वें और 652 प्वॉइंट्स के साथ 37वें नंबर पर रहे।

10:21 AM: पहले हाफ के बाद भारत के प्रवीण जाधव 329 प्वॉइंट्स के साथ 30वें, अतनु दास 329 प्वॉइंट्स के साथ 31वें और तरुणदीप राय 323 प्वॉइंट्स के साथ 45वें नंबर पर हैं। पहले हाफ में भारतीय तीरंदाजों ने काफी निराश किया है। अब देखना होगा क्या दूसरे दौर में इन तीनों में से कोई वापसी कर पाता है या नहीं।

09:54 AM: पहले सेट में जबर्दस्त प्रदर्शन करने के बाद अतनु दूसरे और तीसरे सेट में अच्छी लय में नजर नहीं आए। कुल 168 प्वॉइंट्स के साथ अतनु 11वें नंबर पर हैं। प्रवीण जाधव 35वें और तरुणदीप राय 45वें नंबर पर हैं।

09:41 AM: मेंस रैंकिंग राउंड का मुकाबला शुरू हो गया है। भारत के तीन तीरंदाज इसमें शामिल हैं। अतनु दास ने अच्छी शुरुआत की है, पहले सेट में 58 प्वॉइंट्स के साथ अतनु पांचवें नंबर पर हैं। तरुणदीप राय 55 प्वॉइंट्स के साथ 31वें और प्रवीण जाधव 54 प्वॉइंट्स के साथ 40वें नंबर पर हैं।

09:35 AM: 

08:39 AM: अब आर्चरी में मेंस इंडिविजुअल का रैंकिंग राउंड होगा, जिसमें भारत के तीन तीरंदाज हिस्सा लेंगे। अतनु दास, जिन्हें टारगेट 20ए दिया गया है, प्रवीण जाधव, जिन्हें टारगेट 22ए दिया गया है और तरुणदीप राय, जिन्हें टारगेट 24ए दिया गया है। 

07:35 AM: कोरिया की एन सैन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। 680 के स्कोर के साथ वह टॉप पर रहीं। वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 12 प्वॉइंट्स से चूक गईं। इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड यूक्रेन की लीना हेरासिमेको के नाम था, जिन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक में 673 का स्कोर बनाया था।

07:30 AM: अगले दौर में दीपिका का मुकाबला भूटान की कर्मा से होगा, जिन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट स्कोर (616) आज रैंकिंग राउंड में हासिल किया।

07:25 AM: दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में 9वें नंबर पर रहीं। उनका कुल स्कोर 663 का रहा। पहले हाफ के बाद दीपिका चौथे नंबर पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने लय खो दी। दूसरे राउंड में उनका स्कोर क्रम से 55, 53, 56, 58, 53 और 54 का रहा।

07:15 AM: दूसरे हाफ के चार सेट के बाद दीपिका कुमारी छठे नंबर पर हैं। दीपिका के खाते में कुल 556 प्वॉइंट्स हैं। तीसरे और चौथे सेट में दीपिका ने 56 और 58 का स्कोर बनाया।

06:56 AM: दूसरे हाफ के पहले दो सेट में दीपिका 55 और 53 प्वॉइंट्स ही ला सकीं, जिसके चलते वह टॉप-5 से बाहर हो गई हैं। दीपिका इस तरह से चौथे से आठवें नंबर पर फिसल गई हैं।

06:23 AM: दीपिका कुमारी की शानदार वापसी, पहले हाफ के बाद उनका स्कोर 334 है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। पहले हाफ के पहले चार सेट के बाद दीपिका ने पांचवें और छठे सेट में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 59 और 57 प्वॉइंट्स हासिल किए।  

06:10 AM: पहले पांच सेट के बाद दीपिका कुमारी 10वीं पोजिशन पर हैं। उनका स्कोर 277 का है। 

05:20 AM: दुनिया की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी को शुरुआती लिस्ट में टारगेट 47ए दिया गया है। 

05:10 AM: टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन आर्चरी इवेंट में भारत के चार तीरंदाज मैदान में होंगे। दीपिका कुमारी महिलाओं के इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में उतरेंगी, जबकि अतानु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में उतरेंगे।