Wednesday , January 15 2025

Tokyo Olympics 2020: ऑस्ट्रेलिया फुटबाल टीम ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर किया बड़ा उलटफेर

दो बार की ओलंपिक मेंस फुटबॉल चैम्पियन अर्जेंटीना को गुरुवार को टोक्यो खेलों के शुरूआती मैच में आस्ट्रेलिया से 0-2 से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 2008 के बाद पहला ओलंपिक खेल रही है। उसने लाचलान वेल्स के 14वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त हासिल कर ली। मार्को टिलियो ने सब्सटीटयूट के तौर पर उतरने के एक ही मिनट बाद 80वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया और टीम ने जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप सी में मिस्र और स्पेन से ऊपर टॉप पर है। अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने 2004 और 2008 ओलंपिक में गोल्ड अपने नाम किये हैं। ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट प्रदर्शन 1992 में चौथे स्थान पर पहुंचना रहा था। 

वहीं, स्पेन ने अपने शुरूआती मैच में मिस्र से गोलरहित ड्रा खेला जबकि उसकी टीम में छह खिलाड़ी यूरोपीय चैम्पियनशिप खेलकर यहां पहुंचे हैं। स्पेन को रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर दानी सेबालोस ने अच्छा मौका दिलाया था, लेकिन शॉट पोस्ट पर लगकर बाहर चला गया। इसके बाद वह चोटल होकर पहले हाफ में बाहर चले गये। ग्रुप डी में 2016 ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्राजील ने पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी को 4-2 से शिकस्त दी। आइवरी कोस्ट ने सऊदी अरब को 2-1 से शिकस्त दी जिन्हें ग्रुप में दो मजबूत टीमों के साथ रखा गया है। 

मेजबान जापान ने ग्रुप ए के मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 से जीत हासिल की जिसमें ताकेफुसा कुबो ने 71वें मिनट में गोल दागा। इसी ग्रुप में मेक्सिको ने फ्रांस को 4-1 से हरा दिया। ग्रुप बी में न्यूजीलैंड ने क्रिस वुड के 70वें मिनट में किये गये गोल से दक्षिण कोरिया को 1-0 से शिकस्त देकर जीत से अभियान शुरू किया। एक अन्य मैच में रोमानिया ने होंडुरास को 1-0 से हराया।