Tuesday , February 25 2025

मजबूत शुरुआत के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, Airtel के स्टॉक में भारी उतार-चढाव

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक तक मजबूत होकर 53 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें 50 अंकों की तेजी दर्ज की गई। इस दौरान निफ्टी 15,850 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर आ गए। इसके बाद से ही उतार-चढाव देखने को मिला।

बीएसई इंडेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, एचएसीएल, टाइटन, बजाज ऑटो, मारुति, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट टॉप गेनर रहे जबकि एचयूएल, एलएंडटी और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट रही। इसके अलावा एयरटेल के शेयर में भी सुस्ती देखने को मिली। हालांकि, कारोबार के दो घंटे बाद एयरटेल का शेयर टॉप गेनर बन गया। 

आपको बता दें कि एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान को महंगा कर दिया है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी औसत आय बढ़ाने के उद्देश्य से रिटेल पोस्टपेड योजना में भी बदलाव किया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल डाटा और कॉलिंग के जरिये आय बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, एजीआर मामले में भी एयरटेल को झटका लगा है।

गुरुवार को आई थी तेजी: इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638.70 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,837 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.95 अंक यानी 1.23 प्रतिशत उछलकर 15,824 अंक पर पहुंच गया। आपको बता दें कि इससे पहले तीन कारोबारी दिन तक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।