Wednesday , February 26 2025

Tokyo Olympics: भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला पहले ही राउंड में हारकर बाहर

भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी की चुनौती टोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में समाप्त हो गई। सुशीला को टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन शनिवार को 48 किलोवर्ग में हंगरी की इवा सेरनोविज्की से हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सेरनोविज्की ने टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए सुशीला को आसानी से शिकस्त दे दी। अपने पहले राउंड में मिली जीत के बाद सेरनोविज्की ने अब अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना जापान की फुना तोनाकी से होगा।

सुशीला ने एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में काफी जुझारूपन दिखाया, लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा। मणिपुर की 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिये वैसे भी राह आसान नहीं थी। वह इस बार ओलंपिक में भारत की अकेली जूडो खिलाड़ी हैं। सुशीला ने उपमहाद्वीपीय कोटे से पहली बार ओलंपिक में जगह बनाई थी।