Wednesday , January 15 2025

Tokyo Olympics 2020: ब्रिटेन की उम्मीदों को लगा झटका, मौजूदा चैम्पियन एंडी मरे इस कारण से ओलंपिक से हुए बाहर

ब्रिटेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन एंडी मरे दाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के मेंस सिंगल इवेंट से हट गए। ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर कनाडा के नौवीं सीड फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ मैच से पूर्व यह फैसला किया। मरे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ मिलकर युगल में हालांकि खेलते रहेंगे। मरे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को 6-3, 6-2 से हराया था। मरे ने कहा, ‘ मैं सिंगल से हटने पर वास्तव में निराश हूं। लेकिन मेडिकल टीम ने मुझे दोनों स्पर्धाओं में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी। इसलिए मैंने सिंगल से हटने का मुश्किल फैसला किया। अब मेरा पूरा ध्यान डबल्स पर रहेगा।’