Wednesday , January 15 2025

T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, कप्तान आरोन फिंच विंडीज सीरीज से हुए बाहर

तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को रविवार को उस समय एक और बड़ा झटका लगा, जब​ उसके लिमिटेड ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के साथ जारी वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले और फिर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए। फिंच को वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिससे वे अब तक उबर नहीं पाए हैं। फिंच पहले वनडे में खेले थे, लेकिन दूसरे वनडे में वह टीम का हिस्सा नहीं थे और अब वह स्वदेश लौटेंगे। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिंच अब बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘ स्वदेश लौटने को लेकर मैं बहुत निराश हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मेरी सर्जरी होगी और फिर मैं विश्व कप तक ​रिकवरी कर सकता हूं।’ ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद फिंच को दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना होगा। उनकी गैर मौजूदगी में अब एलेक्स कैरी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के वनडे कप्तान होंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा तथा निर्णायक मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।