Wednesday , January 15 2025

क्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे जैसे रिकॉर्ड को टी20 में भी कायम रख पाएगी भारतीय टीम, ऐसे हैं आंकड़े

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। मेहमान टीम ने पहले दो वनडे आसानी से जीत लिया था, लेकिन तीसरे वनडे में उसे तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें अब रविवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज होगी और सभी खिलाड़ी इसमें मिलने वाले मौके को भुनाना चाहेंगे। वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब टी20 सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं सीरीज जीती है। पिछले कुछ सालों में हर फॉर्मेट में टीम इंडिया श्रीलंका पर पूरी तरह से हावी रही है और शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम टी20 के अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी। आइए भारत और श्रीलंका के बीच ओवरऑल आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर। भारत और श्रीलंका ने टी20 में अब तक कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका के खाते में पांच ही जीत आए हैं। वहीं, टी20 के इतिहास में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है। दोनों टीमों ने अब तक चार टी20 सीरीज खेली है, जिसमें तीन सीरीज भारत ने अपने नाम की है, जबकि एक ड्रॉ रहा है। इस सीरीज में एक बार फिर से सबकी निगाहें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर लगी होंगी, जो अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने से मात्र नौ विकेट ही दूर हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए केवल पांच विकेटों की दरकार है। अगर वो ऐसा करते हैं तो वह जसप्रीत बुमराह के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। भुवनेश्वर को साथ ही अपने 250 इंटरनेशनल विकेट से पूरे करने के लिए केवल एक विकेट की जरूरत है।इस सीरीज से शिखर धवन टी20 में अपनी कप्तानी का डेब्यू करेंगे। वह भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान होंगे, जो टी20 में कप्तानी में डेब्यू करेंगे। धवन 35 साल और 232 दिन में टी20 में कप्तानी करेंगे। वह 64 मैचों के बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम इस सीरीज में अपने मुख्य खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना ही खेलने उतरेगी। इससे पहले, भारतीय टीम को 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने इन दो खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ा था।