Wednesday , January 15 2025

India vs Sri Lanka: कब, कहां और कैसे देखें पहले टी20 मैच की LIVE स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारत को तीन विकेट हराकर भारत के क्लीन स्वीप करने का सपना तोड़ दिया। तीसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 227 रन का लक्ष्य रखा था। अविष्का फर्नोंडो के 76 रनों की बदौलत श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद श्रीलंका की कोशिश होगी कि वो पहले टी20 मैच में जीत से आगाज करे

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 25 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है।

किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मैच शाम को 8.00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 7.30 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख पाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।