Thursday , July 4 2024

एचआईएल के दीवानें हैं ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी क्रेग

विश्व कप जूनियर स्पर्धा में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी रहे टॉम क्रेग ने कहा कि उनकी टीम के अधिकतर खिलाड़ी ही हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के बड़े प्रशंसक हैं और वह भी उन्हीं में से एक हैं।09_01_2017-tom2

क्रेग जवाबी हमले में माहिर माने जाते हैं और वह एक बार फिर अपनी इस प्रतिभा को हॉकी लीग के जरिए दिखाने के लिए तैयार हैं। मुुंबई में 21 जनवरी से शुरू होने जा रही लीग में क्रेग कलिंगा लांसर्स टीम का हिस्सा हैं। कलिंगा ने क्रेग को 67000 डॉलर की कीमत पर खरीदा था।

क्रेग ने कहा- मैं इस लीग को टीवी पर देखा करता था और उन्हें इसमें बहुत मजा आता था और अब वह इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। क्रेग ने वर्ष 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई टीम में पदार्पण किया था। क्रेग ने कहा- अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी हॉकी लीग को बहुत पसंद करते हैं और वह भी कोई अपवाद नहीं हैं। यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट है और वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत एक बेहतरीन देश है और यहां के समर्थक भी शानदार है। इस लीग में बहुत कुछ है