Wednesday , January 15 2025

IND VS SL, 1st T20I: शिखर धवन ने बताया, किन हालात में टी20 सीरीज में नए खिलाड़ियों को देंगे मौका

भारत रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारतीय कप्तान शिखर शवन ने कहा कि टीम मैनेजमेंट रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान नए चेहरों को आजमाएगा लेकिन तभी जब वे बेस्ट प्लेइंग इलेवन में फिट बैठेंगे। भारत ने अंतिम वनडे इंटरनेशनल  मुकाबले में पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया था। धवन ने शनिवार को संकेत दिया कि वह ऋतुराज गायकवाड़, वरूण चक्रवर्ती और देवदत्त पडीक्कल जैसे नए खिलाड़ियों के साथ प्रयोग के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सीरीज जीतना उनकी प्राथमिकता है।
        
धवन ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘निश्चित तौर पर नए खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका होगा। हमें सीरीज जीतनी होगी। अंतिम वनडे मुकाबले में कुछ युवाओं को इंटरनेशनल  क्रिकेट खिलाने का अच्छा मौका था क्योंकि हम पहले ही सीरीज जीत चुके थे। अब यह नई सीरीज है इसलिए बेशक हम अपनी बेस्ट इलेवन उतारेंगे। हम पहले दो मैच जीतने का प्रयास करेंगे और इसके बाद स्थिति के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो हम अंतिम मैच में प्रयोग कर सकते हैं।’        
        
धवन हालांकि इस बात से सहमत हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग ने इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल  क्रिकेट के लिए तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘बेशक वे तैयार हैं, यही कारण है कि वे यहां हैं। आपने देखा कि वनडे इंटरनेशनल सीरीज में युवाओं ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए वे इस आत्मविश्वास के साथ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उतरेंगे। एक टीम के रूप में हमने यहां शानदार माहौल तैयार किया है। एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। सिर्फ युवा खिलाड़ी ही नहीं, सीनियर खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।’     

धवन ने कहा कि टीम में बदलाव स्थिति के अनुसार होंगे। उन्होंने कहा, ‘इस (टीम में बदलाव) पर फैसला स्थिति के अनुसार किया जाएगा। जैसा कि मैंने कहा, अगर हम पहले दो मैच जीत जाते हैं तो हमारे पास किसी भी संयोजन को खिलाने का विकल्प होगा। अन्यथा हमारा मुख्य लक्ष्य सीरीज जीतने के लिए बेस्ट इलेवन के साथ उतरना होगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यही हमारी प्राथमिकता है। इसके बाद अगर हम वनडे इंटरनेशनल सीरीज की तरह इस सीरीज को भी जीत पाए तो हम प्रयोग के बारे में सोच सकते हैं। धवन का साथ ही मानना है कि श्रीलंका की टीम ने वनडे सीरीज के दौरान काफी सुधार दिखाया।’        
धवन ने कहा कि उन्हें भी पता है कि टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह को लेकर उनके प्रदर्शन पर भी नजर होगी। उन्होंने कहा, ‘यह काफी महत्वपूर्ण है। बेशक किसी भी इंटरनेशनल  मैच का अपना प्रभाव होता है और अब भी आप इंटरनेशनल  स्तर पर प्रदर्शन करते हो तो इसका बड़ा असर पड़ता है। इसलिए निजी तौर पर मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं और वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहता हूं। फिर देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है।’ धवन ने कहा कि टीम की रणनीति पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी क्योंकि उन्हें अब तक इन दोनों खिलाड़ियों के जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है।