Sunday , February 23 2025

IND vs SL: वीरेंद्र सहवाग ने बताया, मनीष पांडे वनडे टीम से क्यों हो सकते हैं बाहर

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सरीज 2-1 से अपने नाम की। श्रीलंका ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत को तीन विकेट हराकर भारत के क्लीन स्वीप करने का सपना तोड़ दिया। शिखर धवन की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले वनडे में टीम ने एक यूनिट के तौर पर बल्लेबाजी से प्रभावित किया। वहीं दूसरे मैच में दीपक चाहर ने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। शुक्रवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में चेतन सकारिया और राहुल चाहर ने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया।भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उनके मुताबिक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी निराशा क्या रही। हार्दिक पांड्या के बल्ले से योगदान ना देने को लेकर उन्होंने पांड्या की आलोचना की। मनीष पांडे के तीनों मैचों में रन ना बना पाने का उन्हें सबसे ज्यादा अफसोस हुआ। पांडे ने तीन मैचों में 26, 37 और 11 रन बनाए। सहवाग का मानना है कि उन पर बहुत अधिक प्रेशर था। उनका मानना है कि पांडे की वनडे टीम से विदाई हो सकती है।क्रिक बज के शो में सहवाग ने कहा,’ यहां मनीष पांडे और यहां तक कि हार्दिक पांड्या के लिए भी मौका था। दोनों ने लगभग 15-20 रन बनाए,  इसलिए उन्होंने मुझे और निराश किया। तीन मैचों की इस सीरीज में अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ तो वह पांडे थे। उन्होंने तीनों मैच खेले और बल्लेबाजी करने का मौका मिला। तीनों मौकों पर स्थिति चुनौतीपूर्ण नहीं थी कि उन्हें तेजी दिखानी थी।’  उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पांडे ने मुझे सबसे ज्यादा निराश किया है। शायद उन्हें अब भारत के लिए वनडे मैचों में मौका नहीं मिलेगा, और मिलता भी है तो यह एक लंबा समय होगा। उन्होंने तीनों मैचों में स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया।