Wednesday , January 15 2025

MS Dhoni के अंदाज में इशान किशन ने की स्टंपिंग, बल्लेबाज भी रह गया दंग

श्रीलंका दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर गए इशान किशन ने अभी तक अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों से प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ रविवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर इशान ने जिस तरह से श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को स्टंप आउट किया, उसे देखकर फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए। विकेट के पीछे अपनी तेजी के लिए मशहूर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इस तरह से कई बल्लेबाजों को स्टंप आउट कर चुके हैं। दसुन शनाका ने बस हल्का सा अपना पैर उठाया था और इशान ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और तेजी से उन्हें आउट कर भारत को आठवां विकेट दिलाया।वरुण चक्रवर्ती अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आए, जो श्रीलंकाई पारी का 18वां ओवर था। ओवर की चौथी गेंद पर शनाका बीट हुए और गेंद इशान के दस्तानों में पहुंच गई, शनाका ने हल्का सा अपना पैर क्रीज से उठाया ही था, कि इतनी देर में इशान ने गिल्लियां बिखेर कर भारत को आठवां विकेट दिला दिया। इस विकेट के साथ श्रीलंका की मैच जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 28 रन खर्चकर एक विकेट लिया। इशान किशन जिस तरह से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उनको शामिल किया जा सकता है।इशान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया में जगह बनाई है। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 38 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।