Wednesday , January 15 2025

धोनी के साथ फोटो शेयर कर रणवीर सिंह ने लिखा- बड़े भाई के चरणों में हमेशा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी धोनी के बड़े फैन हैं, इसका एक नजारा आपको उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर मिल सकता है। मुंबई के एक स्टेडियम में धोनी और रणवीर सिंह साथ में फुटबॉल मैच खेलते नजर आए। मैच के दौरान रणवीर जहां धोनी को कसकर गले लगाते नजर आए। मैच जब रुका तब धोनी बेंच पर बैठे थे और रणवीर सिंह जमीन पर। इस फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, बड़े भाई के चरणों में हमेशा। धोनी और रणवीर दोनों ही ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब का हिस्सा हैं। यह क्लब सेलिब्रिटीज के बीच फुटबॉल मैच कराकर चैरिटी के लिए फंड एकत्रित करता है और साथ ही देश में फुटबॉल को बढ़ावा भी देता है।रविवार को ऑल स्टार्स फुटबॉल ने प्रैक्टिस मैच कराया, जिसमें रणवीर सिंह, धोनी और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भी नजर आए। इस मैच में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी नजर आए। धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल 15 अगस्त को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलते नजर आते हैं। धोनी की जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर भी वापसी होने वाली है, आईपीएल 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। दूसरे फेज का पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेला जाना है। आईपीएल का पहला फेज भारत में खेला गया, लेकिन बायो बबल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद इसको बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। पहले फेज में सीएसके का प्रदर्शन शानदार रहा है।