Thursday , January 16 2025

ब्रैड हॉग का प्रिडिक्शन: रोहित शर्मा, विराट कोहली या ऋषभ पंत नहीं बल्कि T20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज हो सकता है यह भारतीय

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब महज तीन महीने का समय बचा है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होगा। 17 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा, पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था, ऐसे में फैन्स को इस आईसीसी इवेंट का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। हॉग ने बताया है कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज बन सकता है। हॉग ने रोहित शर्मा, विराट कोहली या ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया है, बल्कि टीम में नए-नवेले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इसका दावेदार बताया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे और सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने आएंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने खेल को काफी बढ़ा दिया है। उनके पास खेलने के लिए कई शॉट्स हैं। वह लेग साइड और ऑफ साइड दोनों तरफ शॉट खेलते हैं, इतना ही नहीं वह कदमों का इस्तेमाल करके भी बेहतरीन शॉट खेलते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में बड़ा अंतर साबित होंगे। अगर वह गेंदबाज को दबाव में ले आएंगे, तो भारत के लिए टूर्नामेंट जीतने में बड़ा रोल निभा पाएंगे। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ऐसे भारतीय खिलाड़ी होंगे, जिन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। मुझे लगता है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाएंगे।’