Thursday , January 16 2025

श्रीलंका के खिलाफ धवन ने खेली बेहद धीमी पारी, ट्विटर पर लोगों ने कर दिया ट्रोल

भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंकाई दौरे पर है। वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी-20 सीरीज पर हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया पर कोरोना का कहर टूटा। टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसके कारण कई खिलाड़ियों को आईसोलेट कर दिया गया है। बुधवार को खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, नीतिश राणा और चेतन साकरिया ने अपना अपना टी-20 डेब्यू किया। इस कारण टीम में मात्र पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की ही जगह बन पाई। दूसरे टी-20 मैच में कप्तान शिखर धवन ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ परिवार की शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। धीमी विकेट पर श्रीलंका ने स्पिनर का इस्तेमाल किया, जिससे बल्लेबाजों को काफी दिक्कतें आईं। श्रीलंकाई स्पिन तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी पारी के दौरान बांधे रखा। इस टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने 42 गेंदों में 40 रनों की धीमी पारी खेली। मुश्किल विकेट पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए। धवन की इस पारी से उनके फैन्स काफी नाखुश हैं। उनकी इस पारी के बाद लोगों ने धवन को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।