Wednesday , December 18 2024

ऋतिक रोशन की बर्थडे है आज उनकी एक्स बीबी सुजेन खान ने इस तरह दी बधाई

k1-1484041159-1

लख़नऊ : बेहतरीन डांस, शानदार अभिनय और आकर्षक छवि से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता रितिक रोशन मंगलवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से उनके फैंस उनके ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इन्हीं के बीच उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सुजैन ने इंस्टाग्राम पर रितिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा सेकेर्ड हार्ट (पवित्र ह्दय), हैपिएस्ट सोल आर लिमिटेड (बेहद खुश रूह कम ही देखने को मिलती है), लिमिटलेस (असीम)।“

रितिक और सुजैन वर्ष 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 14 साल बाद 2014 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इनके दो बेटे रिहान और रिधान हैं। अलगाव के बाद भी रितिक और सुजैन कई मौके पर साथ नजर आए जिससे उनके वापस एकसाथ आने की अटकलें लगातार चर्चा में बनी रही।

images-3

हाल ही में दोनों ने अपने परिवार और बच्चों के साथ दुबई में नए साल जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं। अब सुजैन का यूं इंस्टाग्राम पर रितिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भी उनके एक बार फिर करीब आने की अटकलों को सही साबित करता दिख रहा है।

अभिनेता एवं फिल्मकार राकेश रोशन के घर में 10 जनवरी 1974 को जन्मे रितिक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत वर्ष 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना…प्यार है’ से की थी। रितिक ने अपने बॉलीवुड के 16 साल के करियर में ‘कहो ना…प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’, ‘जोधा अकबर’, ‘धूम2’, ‘अग्निपथ’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दीं हैं।

रितिक फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘काबिल’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। ‘काबिल’ में उनके साथ यामी गौतम और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

रितिक से जुड़ी खास बातें-

2013_12_14_03_31_47_hr10-1

-वे भारत के प्रभावशाली सेलिब्रिटीज में से एक माने जाते हैं।

– रितिक को ग्रीक गॉड भी कहा जाता है।

– वे फिल्‍मों में अपने किरदार में परफेक्‍शन के लिए भी जाने जाते हैं।

– फिल्‍मों में काफी सराहना मिलने के बाद रितिक हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के प्रसिद्ध सितारों में से एक हो गए और भारतीय मीडिया द्वारा उन्‍हें ‘रितिकमैनिया’ का खिताब दे दिया गया।

– पहली फिल्‍म ‘कहो ना प्‍यार है’, के पहले वे जे ओम प्रकाश मेहरा की फिल्‍म ‘आसपास’ के एक गाने ‘शहर में चर्चे है’ में दिखाई दिए जिसमें वे एक प्रेम पत्र धर्मेंद्र से हेमा मालिनी को पहुंचाते हैं। उन्‍होंने अपने पिता की फिल्‍में खेल और कोयला में सहायक के रूप में भी काम किया।

– इसके बाद उनकी कई फिल्‍में फ्लाप हो गईं और उनके करियर का यह वो दौर था जब एक मैगजीन ने अपने कवर पर रितिक का वर्णन करते हुए लिखा-फिनिश्‍ड। इसके बाद उन्‍होंने इसी से प्रेरणा लेकर फिल्‍मों को साइन करने से पहले सर्तकता बरतनी शुरू की।

all-hrithik-roshan-5-1

– करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करन’ के दौरान उन्‍होंने कहा कि अब वे एक समय के दौरान कई फिल्‍मों में काम करने के बजाए एक ही फिल्‍म में बेहतर ढ़ंग से काम करेंगे।

– इसके बाद आई उनकी फिल्‍म ‘कोई मिल गया’ में उनके अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया। इसमें उन्‍हें रोहित मेहरा नाम के एक लड़के का किरदार निभाया जो कि मानसिक रूप से थोड़ा असमर्थ है। इस फिल्‍म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लेकर उनकी काफी प्रशंसा हुई। फिल्‍म ने कई पुरस्‍कार भी जीते। इस फिल्‍म में रितिक के अभिनय को 2010 के फिल्‍मफेयर मैगजीन ने ‘टॉप 80 आइकॉनिक परफॉर्मेंस’ में शामिल किया।

– इसके बाद आई उनकी फिल्‍म ‘लक्ष्‍य’ को जनता ने तो ज्‍यादा पसंद नहीं किया लेकिन आलोचकों ने एक बार फिर उन्‍हें सराहा और एक बार फिर 2010 के फिल्‍मफेयर मैगजीन ने उनकी इस परफॉर्मेंस को ‘टॉप 80 आइकॉनिक परफॉर्मेंस’ में से एक बताया।

– इसके बाद आई फिल्‍म क्रिश ने उन्‍हें भारत के बड़े पर्दे पर पहले सुपरहीरो के तौर पर पहचान दिलाई। इस फिल्‍म में उन‍का कास्‍ट्यूम, स्‍टाइल सब कुछ अलग था। इस फिल्‍म से वे बच्‍चों के बीच खासे पापुलर हो गए।

155266_10151143595219407_1951097162_n-1

– फिल्‍म धूम 2 और जोधा अकबर भी सुपरहिट रहीं। धूम 2 में चोर के किरदार को रितिक ने बेहद ही परफेक्‍शन के साथ निभाया तो वहीं जोधा अकबर में अकबर के किरदार में रितिक ने जान डाल दी। उस वक्‍त कईयों का ऐसा मानना था कि अकबर के किरदार को जितनी खूबसूरती से रितिक ने पर्दे पर उतारा है, शायद ही दूसरा कोई बॉलीवुड अभिनेता पर्दे पर उतार पाता। हालांकि, फिल्‍म को लेकर काफी विवाद भी हुआ लेकिन फिल्‍म ने भारत के साथ साथ विदेशों में भी अच्‍छा कारोबार किया।

– उनकी बड़ी फिल्‍मों में से एक मानी जाने वाली ‘काइटस’ की रिलीज को लेकर काफी हाइप हुआ। इस फिल्‍म को लेकर लोगों में काफी उत्‍सुकता थी लेकिन अच्‍छी ओपनिंग के बावजूद फिल्‍म भारत में ज्‍यादा अच्‍छा परफॉर्म नहीं कर पाई। इसका एक कारण यह भी था कि फिल्‍म में बोले गए हिन्‍दी-इंगिलश-स्‍पैनिश संवाद भारतीय दर्शकों को कन्‍फयूज कर गए। हालांकि, विदेशों में इस फिल्‍म को बेहतर रेस्‍पांस मिला। फिल्‍म में उनकी हीरोइन रहीं बारबरा मोरी से उनके अफेयर की खबरों ने भी खूब चर्चा बटोरी और इससे भी फिल्‍म का काफी प्रमोशन हुआ।
– गुजारिश, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, क्रिश 3 सभी फिल्‍मों में अपने अभिनय के जरिए रितिक ने सभी का मन मोह लिया। इन फिल्‍मों के बाद से उनकी गिनती भी 100 करोड़ और 200 करोड़ क्‍लब वाले अभिनेताओं में होने लगी।

– उन्‍हेांने फिल्‍म काइट्स, गुजारिश और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के गानों में अपनी आवाज भी दी है।

– 2011 में रितिक ने छोटे पर्दे पर डांस रियलटी शो ‘जस्‍ट डांस’ के जज बनकर आए। इसमें उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और वैभवी मर्चेंट भी थीं। उन्‍हें इसके लिए काफी मोटी रकम दी गई जिसने उन्‍हें टेलीविजन में सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाला अभिनेता बना दिया।

– रितिक की वैक्‍स की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्‍थापित है।

– रितिक ने स्‍वयं का कैजुअल वियर ब्रांड एचआरएक्‍स नवंबर 2013 में लांच किया।

– एक साक्षात्‍कार के दौरान उन्‍हेांने इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में उन्‍हें हकलाने की समस्‍या थी जिसकी वजह से उन्‍हें बोलने में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा जिसका कष्‍ट उन्‍हें आज भी होता है। उन्‍‍होंने बताया कि जब कभी भी स्‍कूल में मौखिक परीक्षा होती थी तब वे स्‍कूल बंक कर देते थे लेकिन हर रोज भाषा उपचार करने के बाद यह स्‍थिति धीरे-धीरे ठीक हुई।

rakesh-roshan-sussane-with-kids-110313130311123622-1

– उनके दाएं हाथ में दो उंगलियां हैं। यह शुरूआत में फिल्‍मों में सामने नहीं आया लेकिन फिल्‍म कोई मिल गया में इसे पर्दे पर दिखाया गया।

– वे अपनी अच्‍छी बॉडी की वजह से भी युवाओं में खासे चर्चित हैं और जिम में परफेक्‍ट बॉडी बनाने के लिए घंटो वर्कआऊट करते हैं।