Wednesday , December 18 2024

बलिया :चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जमकर चेकिंग

10_01_2017-10bal47c-c-2

बलिया शहर सहित जिले के सीमावर्ती थानों में फ़ोर्स  अचार संहिता लगने के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह  के निर्देश पर मंगलवार की शाम को जनपद की सीमाओं को सील कर जमकर चेकिग की गई। पुलिस की नजर बिहार की सीमा से सटे चांदपुर दियर, भरौली गोलंबर व बिल्थरारोड आदि इलाकों में जमकर चेकिग की। इस दौरान पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सामग्री हाथ नहीं लगी। इस दौरान पुलिस ने दोपहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया। शहर की सीमाओं को सील कर सीओ सिटी केसी सिंह  के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने चित्तू पांडेय चौराहा, कदम चौराहा, कुंवर सिह  चौराहा व एनसीसी चौराहा पर वाहनों की चेकिग की। इस दौरान चार पहिया वाहनों में लगे काली फिल्म को भी उतरा गया। रेलवे स्टेशन पर ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय ने चेकिग किया। इस दौरान कोतवाल अनिल तिवारी भी मौजूद रहे।