Thursday , January 16 2025

पूर्व ऑफ स्पिनर एम वेंकटरमण को मिली अहम जिम्मेदारी, बने इस टीम के कोच

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर एम वेंकटरमण को आगामी घरेलू सेशन के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अपनी बैठक में यह नियुक्ति की। भारत के लिए 80 के दशक में एक टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले 55 वर्षीय वेंकटरमण ने डी वासु की जगह ली है।वेंकटरमण इससे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट में कोचिंग से जुड़े रहे हैं। सीएसी ने इसके साथ ही सीनियर चयन समिति की भी नियुक्ति की, जिसके अध्यक्ष एस वासुदेवन है। इस समिति में के भरत कुमार, आर वेंकटेश, तनवीर जब्बार और टी आर अरासु अन्य सदस्य हैं। इसके साथ ही आर रामकुमार को अंडर-23 टीम का कोच नियुक्त किया गया