Thursday , January 16 2025

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सबा करीम ने चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन बड़े नामों को किया बाहर

इस साल यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। हर टीम इन दिनों अपने बेस्ट खिलाड़ियों की पहचान करने में जुटी हुईं हैं। मेजबान भारतीय टीम को इस दफा खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और टीम के पास क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में धूम मचाने के लिए दमदार खिलाड़ियों की लंबी फौज मौजूद है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनजमेंट और कप्तान विराट कोहली किन प्लेयर्स पर आखिर में भरोसा दिखाएंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चुनी है। सबा ने अपनी टीम में युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। सबा करीम ने ‘इंडिया न्यूज’ के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है उसमें लगभग 17 खिलाड़ी हैं, मैं अपनी टीम वहां से चुनना शुरू करता है। जिन खिलाड़ियों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया पर उनको श्रीलंका टूर पर मौका नहीं मिला क्योंकि वह इंग्लैंड में मौजूद थे, उनको बाहर करना का आपके पास कोई भी बहाना नहीं है। सिलेक्शन में हमेशा ही निरंतरता होनी चाहिए। इसी वजह से मैं वॉशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में रखूंगा। मुझे लगता है कि यूएई में मैच होने के कारण आपको एक ऑफ स्पिनर की जरूरत पड़ेगी और वह उसी तरह के ऑलराउंडर हैं।’सबा ने कहा कि वह अपनी टीम में राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार को रखेंगे। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, ‘मैं राहुल चाहर को अपनी टीम में रखूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक अटैकिंग, विकेट लेने वाले और मैच विनर गेंदबाज हैं। और मैं अभी भी भुवनेश्वर कुमार को टीम में रखूंगा क्योंकि उनकी फॉर्म वापस आ रही है और वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। मैंने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को भी रखा है क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह इस साल आईपीएल में नहीं खेले, पर पिछले साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।’सबा करीम टी-20 विश्व कप 15 सदस्यीय भारतीय टीम – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।