Tuesday , February 25 2025

Tokyo Olympics 2020: इटली के मार्शल जैकब्स ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

इटली के लेमंट मार्सेल जैकब्स ने रविवार की रात टोक्यो ओलंपिक की फर्राटा दौड़ में 9.8 सेकेंड के समय से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इटली ने पहली बार 100 मीटर दौड़ का गोल्ड मेडल जीता है। रेस में कोई भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं था, लेकिन जैकब्स ने पहला स्थान हासिल कर हैरान कर दिया। उन्होंने अमेरिका के फ्रेड कर्ले और कनाडा के आंद्रे डिग्रासे को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल जीता।संन्यास ले चुके उसेन बोल्ट ने पिछले 13 साल से इस स्पर्धा में दबदबा बनाया हुआ था। जैकब्स की जीत से कुछ ही मिनट पहले उनके देश के जिनयामार्को टाम्बेरी और कतर के ऊंची कूद के एथलीट मुताज एस्सा बारशिम एक समान कूद से बराबरी पर रहे जिससे दोनों को गोल्ड मेडल मिला। इससे पहले वेनेजुएला के युलिमार रोजास ने त्रिकूद स्पर्धा में 15.67 मीटर की कूद लगाकर 26 साल पुराने वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ दिया।