Thursday , January 16 2025

टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को कुछ ऐसे दी वॉर्निंग- बाकी देख लेंगे…

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त को होना है। सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम पहुंच चुकी है। 23 जून को खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद यह टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच होगा। टीम इंडिया जमकर इस टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग की भी काफी प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें चार तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों के साथ रोहित शर्मा ने जो कैप्शन लिखा है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है। रोहित ने हिंदी में कैप्शन लिखा है। ऐसा लग रहा है कि वह इस कैप्शन के साथ इंग्लैंड टेस्ट टीम को भी वॉर्निंग दे रहे हैं।इन चार तस्वीरों को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ‘प्रॉसेस एंजोय करो, बाक़ी देखलेंगे।’ रोहित इन तस्वीरों में काफी फिट नजर आ रहे हैं, फैन्स ने कमेंट में लिखा है कि लगता है उन्होंने अपना वजन भी कम किया है। फैन्स ने उम्मीद जताई है कि रोहित इस टेस्ट सीरीज में 2-3 सेंचुरी जरूर जड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन भी शुरू हो जाएगा।

भारतीय टेस्ट स्क्वायड- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।