Thursday , January 16 2025

PAK vs WI: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी-20 मैच, पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी-20 सीरीज पर मौसम की मार जारी है। दोनों टीम के बीच गुयाना में खेला गया सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मुकाबले में महज 8 ही गेंदों का खेल हो सका। पहले टी-20 मैच में भी मौसम ने खलल डाली थी और अंत में उसको रद्द करना पड़ा था। दूसरे टी-20 में कैरेबियाई टीम को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फ्लेचर पहले ही गेंद से शानदार लय में नजर आए और उन्होंने बारिश के आने से पहले 6 गेंदों में 14 रन कूटे। वहीं, क्रिस गेल 2 गेंदों में 1 रन बनाए। इसके बाद तेज मैच में तेज बारिश शुरू हो गई और मैदान की हालत को देखते हुए अंपायर ने आखिर में इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। दूसरे टी-20 में कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी और मोहम्मद हफीज की किफायती गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 7 रनों से शिकस्त दी थी। बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया था। गेंदबाजी में मोहम्मद हफीज ने अपने चार ओेवर के स्पैल में महज 6 रन देकर एविन लुईस का विकेट हासिल किया था। कैरेबियाई टीम की ओर से निकोलस पूरन ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।  वेस्टइंडीज ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से रौंदा था।