Thursday , January 16 2025

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने बताया, ओलंपिक में कैसे शामिल होगा क्रिकेट

इंग्लैंड में पिछले दिनों क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट दुनिया को दिखाया। इस फॉर्मेट का नाम है, ‘दी हंड्रेड’। यह 100 बॉल की क्रिकेट है। इंग्लैंड और दुनियाभर के कई खिलाड़ी इस फॉर्मेट को खेल रहे रहे। कुछ खिलाड़ी इस फॉर्मेट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने भी इस पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि अगर ओलंपिक में क्रिकेट को लाना है तो टी-20 फॉर्मेट ज्यादा सही है। दी हंड्रेड की आवश्यकता नहीं है। 

ईएसपीएन क्रिकइंफो में अपने कॉलम में चैपल ने लिखा, ‘टेलीविजन डील प्राप्त करने के लिए गेंदों की संख्या को कम करने के अलावा, दी हंड्रेड के पीछे एक तर्क ये भी हो सकता है कि यह ओलंपिक के सपने को पूरा करने वाले क्रिकेट की सम्भावनाओं को बेहतर बनाता है। इसे अक्सर खेल की लोकप्रियता को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ऐसा किया जाता है। निश्चित रूप से टी-20 फॉर्मेट में बिना कुछ बदलाव किए इसे प्राप्त किया जा सकता है।’ 

चैपल ने आगे लिखा, ‘क्रिकेट एक टीम गेम है जो एक टीम के 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। प्रदर्शन की संतुष्टि एक बड़ा कारण है कि युवाओं को खेल से प्यार हो जाता है। प्रशासकों को खेल को छोटा करने से पहले ये याद रखना होगा।’जब ध्वनि मेट धोनी! TV एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा दिल जीतने वाला मैसेज