Thursday , January 16 2025

आकाश चोपड़ा ने बताया, बेन स्टोक्स के नहीं खेलने से भारत को कैसे होगा फायदा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक लेने की वजह से इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि बेन स्टोक्स के नहीं खेलने से इस सीरीज पर क्या असर होगा। बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। इसकी पुष्टि ईसीबी ने एक बयान जारी कर की थी।आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए नए वीडियो में कहा, ‘बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी से भारत को बहुत फायदा होगा। वह अकेले दो खिलाड़यों के समान अच्छे हैं। टेस्ट में वह नंबर 5 या नंबर 6 पर आने वाले एक उचित बल्लेबाज की तरह खेलते हैं और मैच की दिशा को बदलने की क्षमता रखते हैं। वह गेंद के साथ विकेट लेने वाले हैं और एक शानदार स्लिप फील्डर भी हैं। इसलिए उसकी गैरमौजूदगी भारत के लिए अच्छी खबर है।’उन्होंने आगे कहा,’ स्टोक्स की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया मेजबान टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर सकते हैं। यह सीक्रेट किसी से छिपा नहीं है कि बीते कुछ वक्त में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट न कर पाना रही है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज सहित कई मौकों पर, विरोधी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिर में अहम रन जोड़े हैं।’ चोपड़ा ने आगे कहा कि स्टोक्स के नहीं खेलने से भारत पर दबाव थोड़ा कम होगा और वो टेल को आउट करने में सक्षम हो सकते हैं। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड थोड़ा कमजोर हो जाएगा।