इस मुलाकात के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में संतोष मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है उसका विस्तार यूपी में भी हो ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग ले सके। इसी वजह से वह यूपी के दौरे पर आए हुए हैं। अगले विस चुनाव में यूपी में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा इस सवाल का जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि यह तो जनता तय करेगी कि वो किसे ताज पहनाएगी लेकिन जिस ढंग से सीएम योगी एक कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं तो हम चाहते हैं कि 2022 में भी वे ही यूपी के मुख्यमंत्री बनें।
उधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पार्टी संगठन के कुछ मुद्दों को लेकर यह औपचारिक मुलाकात थी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। यूपी ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी पार्टी संगठन को मजबूत किया जा रहा है।