धर्म परिवर्तन के लिए बहला फुसलाकर यूपी के कन्नौज से भगाकर लाई गई लड़की सहरसा में बरामद हुई। रेल पुलिस ने रविवार की देर रात उसे सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर अकेला देखकर थाना में लाया।
रेल थाना में पूछताछ में उसने एक मोबाइल नंबर दिया जिस पर आने की बात कहने वाले युवक का नंबर स्विच ऑफ आने लगा। उसके बाद रेल थानाध्यक्ष ने लड़की से परिजन का नंबर लेकर कॉल करते उन्हें जानकारी दी। उसके बाद उसके परिजन तिर्वा थाना की पुलिस के साथ पहुंचे। रेल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि 18 वर्षीय लड़की को उनके माता सहित अन्य परिजनों और तिर्वा थाना के कर्मियों के सुपुर्द किया गया है।
यूपी के कन्नौज के खिम्मापूर्वा गांव से लड़की के परिजन सूचना देने के बाद आए थे। उन्होंने कहा कि परिजनों से पता चला 29 जुलाई को लड़की का अपहरण किए जाने की रिपोर्ट कन्नौज के कोतवाली तिर्वा थाना में दर्ज कराई गई थी। लड़की के अपहरण का आरोप अज्ञात युवक पर लगाया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में लड़की ने किसी मुस्लिम युवक के द्वारा बहला फुसलाकर लाने की बात कही है। मामला धर्म परिवर्तन कराने का लगता है। अग्रिम कार्रवाई के लिए सोमवार को लड़की को तिर्वा थाना के पुलिसकर्मियों और उनके परिजन के सुपुर्द किया गया है।
फेसबुक के जरिए युवक के संपर्क में आई थी
फेसबुक के जरिए लड़की दूसरे समुदाय के युवक के संपर्क में आई थी। सोशल साइट्स के जरिए ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी और 29 जुलाई को लड़की को बहला फुसलाकर लेकर वह फरार हो गया। लड़की ने रेल पुलिस को पूछताछ में बस इतना बताया कि यूपी से कैसे बिहार के सहरसा पहुंच गए पता नहीं। उसे लाने वाले युवक का क्या नाम है और कहां का है उसने नहीं बताई।