Tuesday , February 25 2025

Tokyo Olympics: भाला फेंक एथलीट अन्नु रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूकीं

भारत की अन्नु रानी टोक्यो ओलंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और मंगलवार को वह 54.04 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 14वें स्थान पर रही। अन्नु ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप ए में 50.35 मीटर भाला फेंककर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर की दूरी तय की।29 वर्षीय एथलीट को 12 खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत थी, लेकिन वह 63 मीटर के स्वत: क्वालीफिकेशन संख्या के करीब भी नहीं पहुंच पाईं। अन्नु का बेस्ट प्रदर्शन 63.24 मीटर है, जो उन्होंने इस साल फेडरेशन कप में हासिल किया था।पोलैंड की मारिया आंद्रेजिक एकमात्र एथलीट रही जिन्होंने पहले प्रयास में ही 65.25 मीटर भाला फेंककर स्वत: क्वालीफाई किया। नियमों के अनुसार 63 मीटर भाला फेंकने वाले या सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलती है। भाला फेंक में अब सभी की निगाहें पुरुष वर्ग में नीरज चोपड़ा पर टिकी रहेगी जिनकी स्पर्धा बुधवार को है।