Saturday , October 5 2024

IND vs ENG 1st Test: हनुमा विहारी या केएल राहुल, सुनील गावस्कर ने बताया कौन करे रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज

मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, इसके बाद से यह सवाल खड़ा हो गया है कि रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज कौन करेगा? टीम मैनेजमेंट हनुमा विहारी और केएल राहुल को ऑप्शन के तौर पर देख रही है, वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सुनील गावस्कर ने बताया है कि किसे रोहित के साथ पहले टेस्ट में ओपन करना चाहिए। पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाना है। गावस्कर ने साथ ही माना कि चेतेश्वर पुजारा को अपने खेल में बदलाव के बारे में नहीं सोचना चाहिए और वह जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें उस तरह से ही खेलना चाहिए।इस टेस्ट सीरीज के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन भी शुरू हो जाएगा। 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल मैच साउथम्पटन में खेला गया था, जो रिजर्व डे तक खिंचा था। रिजर्व डे पर न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया था। विराट कोहली एंड कंपनी इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। गावस्कर ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें (पुजारा) को अपने पैटर्न पर भरोसा रखना चाहिए अगर टीम को उनके मेथड पर भरोसा नहीं है, तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को लाना चाहिए, लेकिन उनका मेथड भारत और उनके काम आता रहा है। उन्होंने एक छोर संभाले रखा है, जबकि दूसरे छोर से बल्लेबाज अपने शॉट्स खेल सकता है, क्योंकि उसको पता होता है कि दूसरे छोर पर वह खड़े हैं।’गावस्कर ने आगे कहा, ‘केएल राहुल ने वार्म-अप मैच में सेंचुरी जड़ी थी, मुझे लगता है कि उन्हें पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी का आगाज करना चाहिए। केएल राहुल का कॉन्फिडेंस भी ऊंचा होगा, क्योंकि उन्होंने वार्म-अप मैच में शतक लगाया था, ऐसे में मेरे हिसाब से उनको ही ओपन करना चाहिए।’ बेन स्टोक्स से क्रिकेट से लिए गए ब्रेक को लेकर गावस्कर ने कहा, ‘बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बैट और बॉल दोनों से गेम-चेंजर रहे हैं। उनका इस सीरीज में नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा फायदा है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के बिना इंग्लैंड टीम कमजोर नजर आएगी।’