भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को नियामकीय प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर नासिक के जनलक्ष्मी सहकारी बैंक पर 50.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इससे कुछ दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।जनलक्ष्मी सहकारी बैंक पर रिजर्व बैंक द्वारा ‘प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों द्वारा अन्य बैंकों के साथ जमाराशि के नियोजन और ‘ऋण सूचना कंपनियों (सीआईसी) की सदस्यता पर जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, आरबीआई ने गाजियाबाद के नोएडा वाणिज्यिक सहकारी बैंक पर भी 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निदेशक संबंधित कर्ज और कारोबार के नए स्थल खोलने से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर कुछ दिन पहले आरबीआई ने एकक्सिस बैंक पर 5 करोड़ का जुर्माना ठोका था। केंद्रीय बैंक ने ये जुर्माना अपने निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक पर ये कार्रवाई की। एक्सिस बैंक पर आरबीआई के जिन नियमों के उल्लंघन का आरोप है, इनमें ‘कॉर्पोरेट ग्राहक के रूप में प्रायोजक बैंकों और एससीबी/यूसीबी के बीच भुगतान तंत्र के नियंत्रण को मजबूत करना’, ‘बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचा’ और ‘भारतीय रिजर्व बैंक (बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाएं) निर्देश, 2016’ शामिल हैं।