Saturday , January 18 2025

बेहतरीन खूबियों वाले इस फोन में सिर्फ 15 मिनट में चार्ज होगी 5100 एमएएच की दमदार बैट्री

lenovo-p2

इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली चीन की एक बड़ी कंपनी लेनेवो ने बुधवार को अपना पी2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. बेहद सुंदर दिखने वाले इस फोन में 5,100 एमएएच की दमदार बैट्री लगी है. यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी तथा 4 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी जैसे फीचर्स के साथ 11 जनवरी की आधी रात से फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा.

लेनेवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने कहा कि हमने साल 2017 की शुरुआत लेनेवो पी2 मॉडल की लॉन्चिंग के साथ की है. यह एक पॉवर हाउस स्मार्टफोन है, जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैट्री लगी है, जो काफी जल्दी चार्ज होती है.

इस स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहार्ट्ज का 64 बीट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है और डिस्प्ले का साइज 5.5 इंच है, जो फुल एचडी सुपर एएमओएलईडी है. इसमें रैपिड चार्जर की सहायता से 10 घंटे की चार्जिंग 15 मिनट में की जा सकती है.

लेनेवो पी2 में थिएटरमैक्स प्रौद्योगिकी है. इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है, जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक की जा सकती है.