Saturday , May 18 2024

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने पर अनिल कुंबले ने जेम्स एंडरसन को कुछ ऐसे दी बधाई

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। एंडरसन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने इस मामले में भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए कुंबले ने अब एंडरसन को बधाई दी है। एंडरसन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 621 विकेट हो गए हैं और अब उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708) ही हैं। एंडरसन की इस शानदार उपलब्धि पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों की लिस्ट में अब कुंबले का नाम भी शामिल हो गया है। पूर्व स्पिनर कुंबले ने एंडरसन को बधाई देते हुएपर लिखा, ‘ बधाई जेम्स एंडरसन। एक तेज गेंदबाज को वहां तक पहुंचते देखना वाकई ही बहुत शानदार है। इंग्लैंड का लीजेंड।’ कुंबले के नाम 619 विकेट हैं। कुंबले ने 132 मैचों में ये विकेट लिए थे जबकि एंडरसन को 163 मैच में कुंबले को रिकॉर्ड को तोड़ा। इस मैच की बात करें, तो एंडरसन ने अभी तक चार विकेट ले लिए हैं। जिम्मी ने मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को आउट कर अनिल कुंबले के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। ये दोनों ही विकेट उन्होंने 41वें ओवर में लगातार दो गेंदों में लिए थे। आज उन्होंने केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर को आउट किया।कुंबले के पूर्व टीम के साथी वीवीएस लक्ष्मण ने भी एंडरसन को उनकी उपलब्धि के लिए दिल को छू लेने वाला ट्वीट किया है। लक्ष्मण ने कहा, ‘ 18 साल की भूख और शीर्ष स्तर पर उत्कृष्टता की निरंतर खोज। किसी भी गेंदबाज के लिए यह एक विशेष प्रयास है, लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए यह एक्सट्रा स्पेशल है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बनने पर जेम्स एंडरसन को बहुत बधाई।’