Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG: केएल राहुल ने बताया, कैसे बैटिंग में बदलाव करके पिछली नाकामी से लिया सबक

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। इस मैच में वैसे तो अब तक बारिश ही विलेन बनी है, लेकिन तीन दिनों का खेल होने के बाद भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। इंग्लैंड को पहली पारी में महज 183 रनों पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रनों का स्कोर बनाया। इस तरह भारत को पहली पारी में 95 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इस पारी पर बात की है।उन्होंने कहा कि, ‘2018 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी से मैंने सबक लिया कि कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है और इसी से उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है।’ राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया और अपनी इस शानदार फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी जारी रखा।

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था। मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं, लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है। मैने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है।’

उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुए कहा, ‘यहां खेलना चुनौतीपूर्ण है। उनके पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल हैं और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं। उन्हें खेलना आसान नहीं है।’