Wednesday , December 18 2024

बलिया :चुनाव में खलल डालने वालो से सख्ती से निपटेगी पुलिस

brekin

विधान सभा अधिसूचना जारी होने के बाद बलिया पुलिस प्रत्येक थानों में  निष्पक्ष और  भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रान्त लोगों की बैठक  आज  कोतवाली परिसर में  हुई। इसमें पुलिस के अधिकारियों ने आचार संहिता के नियमों आदि की जानकारी दी।

कोतवाल दीप कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण पर्व है। हम सभी को आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए बिना भेदभाव के प्रेम व सद्भाव के साथ मिलकर चुनाव कराने का प्रयास करना चाहिए। सबसे अपील की कि अपने गांव या क्षेत्र में किसी भी तरह के अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस व अधिकारियों को उपलब्ध करायें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। किसी भी तरह का पोस्टर, बैनर अथवा झंडा अपने घर पर बिना अनुमति के नहीं लगायेंगे। गांव या क्षेत्र में बनने व बिकने वाली अवैध शराब के बारे में भी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय राव, एसआई रविन्द्र राय, डीके श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह, अनिल सिंह सहित कई लोग उपस्थित  थे।