Wednesday , January 15 2025

BAN vs AUS: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, किया ये कारनामा

शुक्रवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में  3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है।बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया से कोई सीरीज जीती है। इसके अलावा बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन इंटरनेशनल मैचों में हराया है। नबांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह रियाद ने अर्धशतक जमाया और 53 रन बनाएऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने रहे नाथन एलिस ने हैट्रिक लगाई। वे टी-20 डेब्यू पर हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 117 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की इस जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश की जीत की इबारत लिखी, उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 9 रन दिए। वहीं शेरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा शाकिब अल हसन और नुसुम अहमद को 1-1 सफलता मिली।