Thursday , January 9 2025

एयरटेल पेमेंट बैंक आज होगा लांच, 7.25 फीसदी मिलेगा ब्याज

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल गुरूवार को अपना पेमेंट बैंक लांच करने जा रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली इसकी शुरूआत करेंगे। यह पहली बार होगा जब कोई टेलिकॉम कंपनी देश में अपना पेमेंट बैंक शुरू करने जा रही है। एयरटेल का पेमेंट बैंक फिलहाल देश के चार राज्यों में पायलेट बेसिस पर चल रहा है। प्रयोग सफल होने के बाद इसको अब विधिवत रुप से शुरू किया जाएगा। 11 अप्रैल 2016 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहली बार किसी कंपनी को पेमेंट बैंक शुरू करने का लाइसेंस दिया था।airtel-4g_1483449959
 
ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी, जो अभी तक किसी भी बैंक द्वारा नहीं दी जा रही हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसा डिपॉजिट करने 7.25 फीसदी का ब्याज देगा। इसके अलावा एयरटेल से एयरटेल और बैंक में पैसा ट्रांसफर करने पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा। अकाउंट से पैसा निकालने पर 0.65 फीसदी का चार्ज लगेगा। लोग पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट आधार नंबर से आसानी से खोल सकेंगे। एयरटेल के ग्राहकों का मोबाइल नंबर ही उनका बैंक अकाउंट नंबर बन जाएगा।

इन राज्यों में चल रहा था ट्रायल
पेमेंट बैंक का ट्रायल कंपनी ने सबसे पहले राजस्थान में 23 नवंबर 2016 को 10 हजार रिटेल आउटलेट्स पर शुरू किया था। बाद में इसको कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसको शुरू किया गया था। कंपनी पेमेंट बैंक को देश भर में मौजूद 15 लाख रिटेल आउटलेट्स पर इसको लांच करेगी।

मिलेगा एक रुपये जमा करने पर एक मिनट का फ्री टॉकटाइम
कंपनी ने कहा कि पहली बार डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को एक मिनट का फ्री टॉकटाइम दिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति एक हजार रुपये जमा करके खाता खुलवाता है, तो उसको 1000 मिनट का टॉकटाइम मिलेगा। इस फ्री टॉकटाइम का इस्तेमाल पूरे देश में मौजूद किसी भी एयरटेल नंबर पर कॉल करने के लिए किया जा सकेगा।