Friday , November 22 2024

आकाश चोपड़ा ने बताया, IND-ENG के बीच ड्रॉ रहे मैच में किसने किया सबसे ज्यादा इम्प्रेस

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच निराशाजनक रूप से ड्रॉ रहा। मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा किया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे दिन की बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी और टीम को 1-0 की बढ़त लेने के लिए आखिरी दिन 157 रनों की दरकार थी। मैच खत्म होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आंकलन करते हुए बताया कि इस मैच में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बेशक यह मैच भारत नहीं जीत पाया लेकिन बुमराह की वजह से टीम इंडिया पूरे मैच में इंग्लैंड पर बढ़त रखने में कामयाब रही। मैच के आखिरी दिन अगर भारतीय टीम आधा दिन भी खेल जाती तो बेशक उसके जीतने के चांस बढ़ जाते। आकाश ने कहा कि, ‘बुमराह ने पूरे मैच में 9 विकेट झटके। टॉस हारने के बाद गेंदबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उस समय विकेट निकालना बहुत जरूरी हो जाता है। उन्होंने पहले ही ओवर में विकेट झटककर इंग्लैंड पर दवाब बना दिया।’उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहला विकेट जल्द निकालने के बाद उन्होंने एक विकेट और चटकाया और फिर आखिर में इंग्लैंड के लॉअर ऑर्डर को निपटाया, क्योंकि विपक्षी टीम के पुछल्ले बल्लेबाज हमेशा भारतीय बॉलिंग को परेशान करते हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘बुमराह ने सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बैटिंग में भी कमाल करते हुए 28 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसकी वजह से टीम को लगभग 100 रनों की लीड मिल गई। उन्होंने यही शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड की दूसरी पारी में करते हुए 5 विकेट झटके और इंग्लैंड को 303 रनों पर ऑलआउट करने में बड़ी भूमिका निभाई।’