Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछे गए इस सवाल पर हैरान रह गए केएल राहुल, बोले- सर मुझे नहीं पता

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हो गया। मैच के आखिरी दिन बारिश का सितम इस कदर रहा कि पूरे दिन में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी, जिससे अंपायरों को मजबूरन यह टेस्ट ड्रॉ घोषित करना पड़ा। यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी अच्छा रहा और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 9 विकेट झटके। मैच के बाद उनको लेकर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से एक सवाल पूछा गया, जिस पर वे हैरान रह गए। राहुल के लिए भी यह मैच काफी अच्छा साबित हुआ और उन्होंने पहली पारी में टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे।बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बुमराह बिलकुल भी लय में नहीं थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे और स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। मैच के बाद यह पूछने पर कि बुमराह के फॉर्म में वापसी करने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, राहुल ने इस सवाल पर हैरानी जताई। राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘सर, मुझे नहीं पता कि आप यह क्यों कह रहे हैं कि बुमराह ने वापसी की है। हर समय, प्रत्येक मैच में, हर परिस्थितियों में उसने खुद को साबित किया है और वह हमारा नंबर एक गेंदबाज है। हम खुश हैं कि वह पहले टेस्ट से जो कर रहा है, उसे वह अब भी कर रहा है।’दो दिन पहले अपनी बल्लेबाजी पर पहले ही बात कर चुके राहुल ने फास्ट बॉलिंग अटैक की भी तारीफ की जिन्होंने मैच में 20 विकेट चटकाए। राहुल ने कहा, ‘पहली पारी में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की और टॉस हारने के बाद पहले बॉलिंग करते हुए हमने जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह सकारात्मक पक्ष है। ऐसा माना गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे की स्थिति में रहेगी और हमने बेहद अनुशासन के साथ गेंदबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद शमी और बुमराह ने जिस तरह की शुरुआत की और शार्दुल (ठाकुर) और मोहम्मद सिराज ने इसे जारी रखा, किस तरह उन सभी ने एक साथ काम किया और सही जगह पर गेंदबाजी की, वह शानदार है। सभी गेंदबाज अपनी योजना पर कायम रहे और उसका उन्हें इनाम मिला।’