Wednesday , January 15 2025

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए बनाया सख्त बायो-बबल, तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल का पहला चरण भारत में खेला गया था, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते केस के कारण इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। लेकिन इसे अब यूएई शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले 2020 में भी आईपीएल यूएई में ही खेला गया था। दूसरे चरण से पहले बीसीसीआई ने स्वास्थ्य संबंधी नियम जारी कर दिए हैं। बीसीसीआई ने साफ किया है कि बायो-बबल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा। 

पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई ने कहा, ‘अगर कोई भी आईपीएल फ्रैंचाइजी के सदस्य या किसी खिलाड़ी के परिजन बायो बबल को तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’ चूंकि आईपीएल का पहला चरण कोरोना के कारण ही स्थगित करना पड़ा था इस वजह से बीसीसीआई इस बार किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोई भी इंटरनेशनल खिलाड़ी जो किसी एक बबल से आईपीएल के बबल में आता है तो उसे क्वारंटीन करने की कोई जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर कोई बबल को तोड़ कर आईपीएल के बायो बबल में आना चाहता है तो उसे 6 दिन का क्वारंटीन करना होगा। आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।