भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ भारत की टेस्ट मैच जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। भारत इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में था। जो मैच भारत के पक्ष में नजर आ रहा था वो ड्रॉ पर खत्म होने से फैन्स में मायूसी छा गई है। इसी मायूसी के बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर के इस एक ट्वीट के बाद सभी फैन्स के चहरे पर हल्की सी मुस्कान तैर गई है। वसीम अक्सर ट्विटर पर अपने मजेदार ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं। जाफर ने ट्वीट किया, ‘मौसम का अनुमान आज के लिए काफी अच्छा था। असल में बारिश का अनुमान था लेकिन हमने पूरे दिन का खेल देखा।’ इंग्लैंड इस टेस्ट में काफी कमजोर दिख रहा था। भारत को जीत के लिए 98 ओवर में 157 रन बनाने थे। लेकिन बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल धुल गया। पहली पारी में लोकेश राहुल ने 84 और रविन्द्र जडेजा ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से दोनों पारियों में जो रूट सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाया था।
new ad