सुरेश रैना ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। सुरेश रैना की किताब बिलीव: व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टौट मी’ आजकल सुर्खियों में है। रैना वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे। रैना ने अपनी किताब में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जुड़ी एक मजेदार घटना का जिक्र किया है। ये घटना 2006 की जब टीम इंडिया किसी दौरे के लिए फ्लाइट में थी।इस किताब के मुताबिक सचिन तेंदुलकर और रैना फ्लाइट की बिजनेस क्लास में बैठे हुए थे। रैना ने अपनी किताब में इस घटना को याद करते हुए लिखा कि एक एयर होस्टेस तेंदुलकर के पास ऑटोग्राफ के लिए आईं थी। हालांकि वो फिर रैना की तरफ मुड़ी और उन्हें सचिन के बेटा अर्जुन तेंदुलकर समझ कर बोली, ‘हाय अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?’ इससे पहले कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना कुछ कहते सचिन तेंदुलकर ने बीच में हस्तक्षेप किया। सचिन ने एयर होस्टेस से मजे लेते हुए कहा कि वे दोनों ठीक हैं लेकिन अंजलि (सचिन की पत्नी) हाल ही में अपनी पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए उससे (अर्जुन) से नाराज थी। उन्होंने बताया कि बाद में बाद में एयर होस्टेस को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने देखा कि कोई उनके साथ एक तस्वीर क्लिक कर रहा है जिससे उसे एहसास हुआ कि वह अर्जुन नहीं बल्कि खुद एक भारतीय क्रिकेटर है। बाद में एयर होस्टेस उनके पास आई और माफी मांगी। जाहिर तौर पर वह शर्मिंदा थीं। सुरेश रैना आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 2021 के पहले हिस्से में रैना ने सीएसके के लिए अच्छी पारियां खेली। आईपीएल 2021 का दूसरा सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। आईपीएल के पहले फेज में सीएसके ने अच्छा प्रदर्शन किया। वो सात में से पांच मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर हैं।
new ad